मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- कचहरी आरओबी के दोनों साइड में पैदल यात्रियों के लिए पाथवे (फुटपाथ) का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए आरओबी के दोनों साइड पाथवे की ढलाई तो हुई है, पर पाथवे तक पहुंच के लिए अभी सीढ़ी का निर्माण नहीं हो सका है। जब तक सीढ़ी का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता तब तक रेलवे ट्रैक पार करने के लिए स्थानीय लोगों को पूरे आरओबी का फेरा लगाना पड़ता है। रेल लाइन पार करने के लिए पैदल यात्रियों को करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इससे स्थानीय लोगों खासकर पैदल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। कुछ लोग तो आरओबी के नीचे से पैदल ट्रैक पार करते हैं। कचहरी गुमटी संख्या 159 पर रेल ओवरब्रिज चालू होने के बाद रेल प्रशासन ने फाटक को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है। रेल फाटक बंद कर दिए जाने तथा पैदल यात्रियों के लिए आरओबी का सीढ़ी तैयार नहीं ...