बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- द्थरथरी,एक संवाददाता। विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त बनाने के लिए कचहरिया संकुल संसाधन केन्द्र में गुरुवार से तीन दिवसयी प्रशिक्षण की शुरुआत की जाएगी। बीईओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि इसमें विद्यालय शिक्षा समिति के एक विद्यालय से अध्यक्ष, सचिव समेत कुल छह प्रतिभागी प्रशिक्षण में शामिल होंगे। तीन दिसवीय प्रशिक्षण देकर उन्हें और सशक्त बनाया जाएगा। मास्टर ट्रेनर राजकुमार सैंडिल, सीमा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समिति के सदस्यों को विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...