बोकारो, जून 10 -- स प्रतिनिधि। बरसात से पहले अगर शहर के नालों की सफाई नहीं हुई तो लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। निगम क्षेत्र के 20 से अधिक वार्ड मोहल्लों में 60 से अधिक नालियां कचरों से जाम है। जिसमें शिवपूरी कॉलोनी, एसएस कॉलोनी, पटेल नगर, कृष्णापूरी कॉलोनी, नवचेतन कॉपरेटिव, बाबा नगर, राम नगर कॉलोनी, नुरी मस्जिद गली, कर्बाला रोड़, सोलागिडीह, नंदुआथान, चिराचास पाण्डेय पुल के समीप सहित अन्य मोहल्ला शामिल है। इन नालियों को दस दिनों के अंदर साफ सफाई नहीं होने से आगे बारिश में जल जमाव से इंकार नहीं किया जा सकता है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि अभी भी जिन जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनती है, उन क्षेत्रों के नालियों की साफ-सफाई शुरू नहीं किया जा सका है। इस बाबत लोक विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बनमाली दत्ता ने कहा कि क्षेत्र की...