बक्सर, नवम्बर 28 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को कचरों में आग लगाने की घटना सामने आयी। कचरों के निस्तारण के लिए दिन-प्रतिदिन कचरों में आग लगाने की परंपरा बढ़ती जा रही है। नतीजन शहर का वातावरण खराब हो रहा है। ज्योति चौक स्थित कटहिया पुल के नीचे दिन-दहाड़े कचरों के ढेर को आग के हवाले कर दिया गया। जिससे काफी तादाद में धुंआ उठ रहा था। जिससे यहां हर तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया था। यह कोई एक दिन का मसला नहीं है। बल्कि हर दूसरे-तीसरे दिन यह नजारा देखने को मिल जाता है। जबकि इस मार्ग से डीएम सहित दिनभर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आनाजाना लगा रहता है। लेकिन बंद शीशे के साथ गाड़ियों में बैठे जिम्मेदार लोग इसे अनदेखा करके आगे बढ़ जाते है। इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। कचरों से निकलने वाले धुएं यहां से गुजरन...