गिरडीह, जुलाई 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। यातायात की दृष्टि से जिले का सबसे महत्वपूर्ण चौराहा जमुआ फिलहाल कचरे की जद में है। जमुआ को कचरे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रखंड प्रमुख मिष्टु देवी ने पहल करना आरंभ कर दिया है। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने अपने स्तर से जमुआ बाजार की कई सड़कों को कचरे से निजात दिलाया। जमुआ स्थित मध्य विद्यालय के पीछे जमुआ द्वारपहरी मुख्य मार्ग के किनारे गन्दगी और कचरे का अंबार लगा हुआ था। स्वच्छता विभाग जहां इस विकट समस्या से आंखे मूंदे रहा वहीं प्रमुख ने इसे गम्भीरता से लिया और जेसीबी मशीन से कचरा साफ कराया। प्रमुख की इस पहल का स्थानीय लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र यादव, कांग्रेस नेता सुभाष यादव व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...