आगरा, जून 11 -- नगर पालिका अधिकारियों की ओर से भले ही सीएम योग को दिखाने के लिए कूड़े कचरे से निकली वस्तुओं को सजाकर पार्क बनाकर दिखाया, लेकिन जनपद में भी कूड़े कचरे के निस्तारण को लेकर अभी ऐसी स्थिति नहीं है। जिसे कचरे से कंचन का नमूना मान लिया जाए। जनपद में इसके लिए 50 टन कूड़े के रोजाना निस्तारण वाले याकूतगंज पर बनाकर तैयार किए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चालू होने का इंतजार करना होगा। अभी तक बिलराम नगर पंचायत को छोड़कर सिर्फ नौ नगर निकायों में एमआरएफ सेंटरों के जरिए कूड़े से प्लास्टिक, कांच की बोतलें, कंकड़ पत्थर अलग अलग निकालने की व्यवस्था की गई है। नगर विकास विभाग का कूड़ा निस्तारण पर सबसे ज्यादा जोर है। ऐसे में कासगंज की मौजूदा कूड़े की स्थिति पर नजर डालें तो जनपद में विभाग की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका कासगंज, सोरों औ...