देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज व शहर के निजी अस्पतालों से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट कचरे को बीच सड़कों के किनारे फेंक दिया जा रहा है। जिसे प्रतिदिन पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कचरे के बीच उसे भी उठाकर ले जा रही है। वहीं कई बार तो कचरे के बीच चारा ढूंढ़ रहे पशु भी फेंके गए बायो मेडिकल वेस्ट को निगल जा रहे हैं। ऐसे में पशुओं के साथ अन्य लोगों में बीमारियों के संक्रमण का भी खतरा बना रह रहा है। लेकिन इस पर किसी जिम्मेदार की नजर नही पड़ रही है। हालांकि पालिका द्वारा इसके लिए कई अस्पतालों को पहले नोटिस भी दिया जा चुका है। सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने व उसे लेकर जाकर वैज्ञानिक तरिके से निपटाने के लिए फर्मों को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन फर्म की गाड़ी नियमित नही आती है, फर्म की गाड...