गुड़गांव, अप्रैल 16 -- गुरुग्राम। एनजीटी ने गुरुग्राम नगर निगम को बंधवाड़ी लैंडफिल का कूड़ा दो माह में खत्म करने के आदेश दिए हैं। बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण के मामले को लेकर मंगलवार को एनजीटी में सुनवाई हुई थी। नगर निगम की ओर से एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। वहीं पर्यावरणविदों निगम अधिकारियों पर झूठी रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। बता दें कि बंधवाड़ी में बने कूड़े के पहाड़ों को समाप्त करने के लिए एनजीटी में एक मामला बीते सात साल से लंबित चल रहा है। नगर निगम को 31 दिसंबर 2024 तक कूड़े को खत्म किया जाना था, लेकिन कूड़ा निस्तारण करने वाली एजेंसियों के टेंडर खत्म होने और बाद में नई एजेंसियों को वर्क अलाट करने में ही साढे चार महीने से ज्यादा समय बीत गया। 20 मार्च को निगम की दो एजेंसियों ने कूड़ा निस्तारण कार्य शुरू किया था, जिसे 20 जुलाई ...