महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर के मेन गेट से 100 मीटर की दूरी पर सड़क के दोनों तरफ कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध मंदिर तक पहुंच रही है। सावन में लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु इटहिया शिव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक तथा भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सड़क के दोनों साइड में लगे कचरे के ढेर से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को संक्रामक बीमारी का डर सता रहा है। स्वच्छता के मामले में मेला प्रशासन खरा नहीं उतर रहा है। कचरे के ढेर से निकल रहे दुर्गंध से मंदिर पर पहुंचने वालों को सांसत हो रही है। श्रद्धालु मोहन,...