देहरादून, फरवरी 16 -- रुद्रपुर नगर निगम को कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ कचरे से ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। यह संयंत्र अपशिष्ट से बिजली, तरल और ठोस खाद पैदा करता है। वहीं, हल्द्वानी नगर निगम को शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने में महिला स्वयं सहायता समूह, बैंणी सेना के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। पुरस्कार समारोह 15 फरवरी को दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में स्कॉच समूह की ओर से आयोजित किया गया। रुद्रपुर नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे और हल्द्वानी नगर निगम की ओर से पंकज उपाध्याय ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इन दोनो अभिनव प्रयासों को पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है। उत...