वाराणसी, फरवरी 8 -- रोहनिया (वाराणसी)। संवाद करसड़ा स्थित कचरा निस्तारण प्लांट परिसर में कूड़े के ढेर में शुक्रवार को आग लग गई। सुबह सात बजे के करीब आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। प्लांट के चारों ओर धुआं फैलने से दर्जनभर गांवों में रहने वालों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। प्लांट के नजदीक रिहायशी इलाकों में रहने वाले कुछ लोगों को घर छोड़कर खुले स्थान पर जाना पड़ा। बार-बार कचरे के ढेर में आग लगने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। देरशाम अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और संचालन करने वाली कंपनी को दिशा-निर्देश दिए। आग लगने के कारण रुदौली, नंदूपुर, चौरा, बेटावर, करसड़ा, परसीपुर, बच्छांव, अखरी, गजाधरपुर, खनाल, माधोपुर, छितौनी आदि गांव के लोग प्रभावित हैं। देर रात तक आग प...