मुजफ्फरपुर, मार्च 25 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गंडक नदी दियारा स्थित रामलीला गाछी बाजार पर सोमवार को कचरी-बड़ी उधार नहीं देने पर बुजुर्ग महिला दुकानदार के शरीर पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। गंभीर हालत में परिजन कौशल्या देवी (65) को पारू पीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस दौरान बाजार पर अफरा-तफरी मची रही। मामले को लेकर कौशल्या देवी के पति नंदू साह (70) ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें रामलीला गाछी निवासी कुणाल साह उसके भाई सुजीत कुमार और अनूप कुमार को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि काफी दिनों से बाजार पर दुकान है। पत्नी कचरी-बड़ी छान रही थी। इसी बीच आरोपित कुणाल साह दुकान पर आया। उधारी कचरी-बड़ी मांगने लगा। मना करने पर कड़ाही में खौल रहे तेल को प...