संभल, जून 22 -- नगर पालिका परिषद ने एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल के तहत गंदगी से अटे पड़े स्थल को 'सिंदूर वाटिका' में बदल कर स्वच्छता, हरियाली और देशभक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। यह पहल "ऑपरेशन सिंदूर" की वीरता और राष्ट्र गौरव की स्मृति को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से की गई। शनिवार को नगर के पापमोचन तीर्थ, तिवारी सराय क्षेत्र स्थित एक कचरा-संवेदनशील स्थल को विलोपित कर वहाँ 108 सिंदूर के पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर वेद मंत्रोच्चार के बीच पंडित महेंद्र स्वामी ने विधिवत पूजा कर पौधरोपण का शुभारंभ कराया। डीएम डा. पैंसिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि भारतीय आत्मा और अस्मिता का प्रतीक है। सिंदूर वा...