गुड़गांव, मई 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर नगर निगम की तरफ से वसूले जा रहे कचरा शुल्क का आठ रिहायशी सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने विरोध किया है। सोमवार को इस सिलसिले में अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर इस शुल्क को हटाने की गुहार लगाई। सेक्टर-82 स्थित मैप्सको कासाबेला से धर्मबीर सिंह, सेक्टर-81 स्थित बेस्टैक पार्क व्यू ग्रैंड सपा से कुमार अशोक, पैराडाइस सोसाइटी से केएस यादव, कार्नेशन से नरेश, आरओएफ आनंदा से दिनेश, सेक्टर-84 स्थित माइक्रोटैक ग्रीन बर्ग से केएल वर्मा के अलावा श्रीवर्धमान फ्लोरा और जी-21 सोसाइटी से नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त से मुलाकात की। उन्हें बताया कि नगर निगम के हाउस टैक्स बिल में कचरा शुल्क जुड़कर आ रहा है, जबकि कचरे का निपटान आरडब्ल्यूए अपने स्तर पर कर रही है। उन्होंने बताया कि मानेसर नगर निगम...