भभुआ, नवम्बर 28 -- सोन कमांड की नहर जाम होने के कारण सिंचाई सुविधा को ले किसान चिंतित नहर की उड़ाही नहीं किए जाने से अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो रही नहर (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। सोन कमांड की नहर में कूड़ा-करकट और जलकुंभी भर जाने के कारण इसका पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। इससे भभुआ प्रखंड के उत्तरी छोर के किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि समय पर नहर में पानी नहीं आने से फसल सूखने का खतरा बना रहता है। इस नहर में रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़ा जाता है, जो चेनारी प्रखंड से होते हुए कैमूर के रामपुर प्रखंड के बेलांव, भगवानपुर प्रखंड के कसेर, ददरा, भभुआ प्रखंड के अखलासपुर और सिकठी गांव के बधार से होते हुए बहेरी और सेमरियां गांव तक जाती है। यह नहर इस क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का...