बरेली, दिसम्बर 13 -- शहर को कचरा-मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ नगर निगम ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर डॉ. उमेश गौतम ने की। उन्होंने शहरवासियों से कहा कि बरेली को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 पर लाना है, तो हर घर में कचरे का प्रथक्करण जरूरी है। उन्होंने जनभागीदारी को स्वच्छता की सबसे बड़ी ताकत बताया। पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मिशन निदेशालय के विशेषज्ञ मौजूद रहे। टीमों ने कचरा प्रथक्करण, घरों में गीले कचरे से खाद बनाने और चार तरह के कचरे के सुरक्षित निस्तारण पर विस्तृत जानकारी दी। स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ, आरडब्ल्यूए, बल्क वेस्ट जेनरेटर, शिक्षकों और स्वच्छ सार्थी क्लब सहित 350 से अधिक प्रत...