बहराइच, सितम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। तमाचपुर गांव में एक युवक प्लास्टिक बोरी में कचरा बीन रख रहा था। इसी दौरान चोर चोर के शोर मचाते सैकड़ों लोग पहुंच गए। युवक को चोर बता उसकी बेरहमी से तालिबानी धुनाई कर दी गई। किसी की सूचना पर रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी से पहुंचे भारी पुलिस बल ने लहुलुहान युवक को गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस दिन दहाड़े चोर की अफवाह फैलाकर इतनी बड़ी घटना कराए जाने के सूत्रधार की तलाश कर रही है। नगर कोतवाली के सख्खैयापुरा निवासी करन (20) पुत्र विजय इन दिनों लंबे समय से देहात कोतवाली के कटी चौराहे के पास किराए के मकान में रहता है। वह कूड़ा कचरा बीन कबाड़ी के यहां बिक्री कर परिवार की आजीविका चला रहा है। वह रामगांव थाने के तमाचपुर में लगने वाली सब्जी मंडी के प...