गुड़गांव, अगस्त 7 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद बाजारों और सड़कों पर कचरा फैलाने वाले रेहड़ी-ठेलों पर जुर्माना लगाएगा। परिषद ने सभी रेहड़ी-ठेला वालों के लिए अपने साथ कूड़ादान रखना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा न करने वालों पर कम से कम 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बार-बार दोषी पाए जाने पर यह जुर्माना दो से चार गुना तक बढ़ सकता है। नगर परिषद ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए यह योजना बनाई है। वर्तमान में शहर में करीब 1500 रेहड़ी-ठेले हैं, जिन्हें इस नियम का पालन करना होगा। नगर परिषद सोहना के कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने बताया कि रेहड़ी-ठेलों के बाद बाजारों में बैठे दुकानदारों पर भी यही नियम लागू किया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। वहीं, सफाई निरीक्षक हरीश मेहता ने बताया कि सबसे अधिक कचरा फास्ट फूड, फल, जूस और गोलगप्प...