बलिया, दिसम्बर 16 -- बैरिया, संवाददाता। इलाके के टेंगरही गांव में मंगलवार की सुबह नाली का कचरा खेत में फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने अधेड़ को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टेंगरही निवासी रामलखन मौर्य ने पुलिस को बताया है कि गांव के कुछ लोग नाली का निकला कचरा हमारे खेत में फेंक रहे थे। इसका विरोध करने पर सत्येंद्र शर्मा, मुन्ना शर्मा, दिनेश शर्मा, अविनाश शर्मा व विवेक शर्मा ने मेरे भाई 56 वर्षीय रामप्रकाश और छोटे भाई 50 वर्षीय शिवलखन मौर्य, 19 वर्षीय संदेश, 45 वर्षीय गुड़िया को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप लगाया है कि रामप्रकाश को आरोपियों ने पेट और पीठ में चाकू मारकर जख्मी कर दिया। सभी को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक...