अररिया, सितम्बर 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि गुरुवार की रात लक्ष्मीपुर पंचायत के कचरा प्रबंधन हाउस का ताला तोड़ कर अज्ञात चारों द्वारा ई रिक्शा में लगे बैट्री चोरी करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर मुखिया मुचित दास ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया है। मुखिया मंचित दास ने बताया कि कचरा प्रबंधन हाउस में कचरा बाहर फेकने के लिए रखा ई रिक्शा में रखा हुआ था। शुक्रवार को जब कचरा प्रबंधन हाउस सफाई कर्मी गया तो देखा कि कचरा प्रबंधन हाउस का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो ई रिक्शा में लगा दो बैट्री गायब था। काफी खाजबीन किया, लेकिन पता नहीं चल सका है। बैट्री का अनुमानित कीमत 30 हजार रुपया बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...