बेगुसराय, नवम्बर 24 -- बेगूसराय। जीडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र की पहल सोमवार को कार्यशाला में कचरा से खाद बनाने, किचन गार्डन डेवेलप करने व प्लांट तैयार करने के बारे में बताया। मंच संचालन पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन यूनिट दो के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने किया। इस दौरान लक्ष्य टीम के परियोजना प्रबंधक किरण मोय पाल, परियोजना अधिकारी विश्र्वजीत कुमार व परियोजना अधिकारी सुश्री अदिति शेखर ने कचरा से खाद बनाने, किचन गार्डन विकसित करने और पौध तैयार करने की महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी दी। मौके पर एमआरजेडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मुरारी, जीडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एक की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़, यूनिट दो के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश ...