औरंगाबाद, जुलाई 19 -- दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में शनिवार को कचरा प्रबंधन एवं उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ.एम. एस. इस्लाम के निर्देशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आईक्यूएसी एवं रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। डॉ. ज्योतिष कुमार ने कचरा और उपयोगिता शब्दों की वैज्ञानिक व्याख्या करते हुए कहा कि आधुनिक युग में कचरा प्रबंधन, विशेषकर ई-कचरा, न केवल पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर चुनौती बन चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को बेहद आवश्यक बताया। मुख्य वक्ता के रूप में रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमन शेखर ने वेस्ट हीट विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वेस्...