कटिहार, मार्च 22 -- प्राणपुर। जिला अंतर्गत कचरा प्रबंधन हेतु प्रस्तावित भूमि के विरोध में शुक्रवार को कटिहार-प्राणपुर एनएच-81 सड़क बुद्धनगर के समीप भाकपा माले ने लगातार चार घंटा तक सड़क जाम किया। इस दौरान एनएच 81 पर आवागमन बाधित रहा। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। विद्यालय, कार्यालय और अन्य कार्यों से आवागमन कर रहे राहगीरों को जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यपालक दंडाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि जिला अंतर्गत प्रस्तावित कचरा प्रबंधन की जमीन का प्रस्ताव रद्द करने के लिए जिला पदाधिकारी को भेज दिया जाएगा। सकारात्मक आश्वासन को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम को शुक्रवार के करीब 1:30 बजे हटाया। कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत लैडफील-साईट की स्थापना हेतु लीज नीति 2014 के तहत अधिग्रहण हे...