भभुआ, जून 11 -- बिहार स्वच्छता मिशन के अधिकारी भी नहीं करा पा रहे हैं खाली कचरा से तैयार नहीं की जा रही खाद, कचरे का नहीं हो रहा उठाव (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पसाई मौजा में निर्मित कचरा प्रबंधन इकाई में कूड़ा रखने के बजाय मूंग फसल की दवनी कर उसका दाना रख दिया गया है। किसने रखा पूछने पर गांव के ग्रामीण मूंग रखनेवाले किसान का नाम भी बताए, पर यह कहे कि हमारी कहीं चर्चा नहीं होनी चाहिए। गांव में विवाद हो सकता है। हालांकि इसके मुख्य द्वार पर ताला बंद है। यह ताला किसान ने लगाया है या विभाग ने इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। ग्रामीणों ने इशारा किया कि जब अंदर में मूंग रखा गया है और बाहर में ताला लगा है, तो अनुमान लगाइए यह काम कौन कर सकता है। हो सकता है कि मूंग की सुरक्षा के लिए ऐसा किया गया हो। इस में जाने वाले रास्...