गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- गाजियाबाद। कचरा निस्तारण के लिए शहर के स्कूलों में पाठशाला लगाई जाएंगी। बुधवार को नगर निगम ने स्वच्छता संवाद कार्यक्रम रखा। इसमें 80 निजी और सरकारी स्कूलों ने हिस्सा लिया।संवाद कार्यक्रम में सूखा-गीला कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में निगम, शिक्षा विभाग, चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च और एक्शन ग्रुप के माध्यम से स्वच्छता पर स्कूलों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा। इसमें स्कूलों में ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की शिक्षा छात्रों को दी जाए इस पर सहमति बनी। अधिकारियों ने उपस्थित 110 शिक्षकों से चर्चा की। सभी ने सूखा-गीला कचरा प्रबंधन पर अपने सुझाव रखे। नगर आयुक्त ने बताया गाजियाबाद के सभी विद्यार्थी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर अध्ययन करेंगे। जिससे न केवल आज शहर ...