मथुरा, नवम्बर 21 -- मथुरा। जिले में एनजीटी एवं टीटीजेड के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से कचरा दहन हो रहा है। सैटेलाइट से पराली दहन की निगरानी में इसके स्पष्ट मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मुंह फेरे हुए पड़े हैं। किसानों के पराली दहन की रोकथाम के लिए तो सैटेलाइट से निगरानी की जा रही है, लेकिन यहां जगह-जगह कचरा जलाए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि सैटेलाइट से ही कचरा दहन की भी पुष्टि की जा रही है। यहां पराली से भी कई गुना ज्यादा कचरा दहन की घटनाएं सामने आ रही है। इसमें स्थानीय निकाय एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही नजर आ रही है। रिफायनरी के काशीराम कालोनी के पास लंबे समय से जल रहे कचरे के धुंए से कई बस्तियों के लोग परेशान हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है। इंडस्ट्रियल एरिय...