कोडरमा, नवम्बर 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढाब स्थित सिजुवा मौजा में गुरुवार को कचरा डंपिंग स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अंचलाधिकारी के निर्देश पर जेसीबी मशीन से बुनियाद कराए जाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस भूमि पर काम कराया जा रहा है, वह उनकी पैतृक संपत्ति है और इस संबंध में मामला वर्तमान में अपर समाहर्ता, कोडरमा के न्यायालय में विचाराधीन है। इस संबंध में ग्राम डोमचांच निवासी मोहम्मद अहमद हुसैन और मोहम्मद मुस्लिम ने कोडरमा उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि का बंदोबस्ती हुकुमनामा वर्ष 1935 में जारी हुआ था, किंतु बाद में बिहार सरकार द्वारा भूलवश यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बंदोबस्त कर दी गई। इस पर उन...