धनबाद, मई 9 -- पुटकी, प्रतिनिधि । नगर निगम के धनबाद प्रखंड के पांडरकनाली पंचायत की जमीन संभावित कचरा डंपिंग व रिसाइक्लिंग प्रोजेक्ट बनाने की पहल पुन: शुरू होते ही ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। पुटकी के सीओ विकास आनन्द ने जमीन पर संभावित नगर निगम के काम पर आपत्ति नौ मई तक दर्ज कराने की सूचना जारी की है। पूर्व प्रमुख व जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि भानु प्रताप ने आरोप लगाया कि सीओ ने गोपनीय नोटिस जारी किया है। प्रतिनिधियों आरोप लगाया कि सीओ ने प्रखंड, पंचायत या किसी भी जनप्रतिनिधियों को इससे अवगत नहीं कराया। पूर्व प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप, मुखिया मनोज सिंह, मुखिया रमेश सिंह, मुखिया चमेली देवी , मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी, पुटकी चैंबर के अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी, महासचिव हीरा शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से सियालगु...