भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने सोमवार से नई पहल शुरू की है। दरअसल, निगम क्षेत्र के मुख्य कचरा डंपिंग प्वाइंट्स को छोटे-छोटे पार्कों में परिवर्तित कर यहां स्वच्छता संबंधी संदेश लिखकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर मेयर ने कचहरी चौक इलाके से उप महापौर, पार्षद व अन्य के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान महापौर ने शहरवासियों से शहर को साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और सुरक्षित रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई हम सभी की जिम्मेवारी है। हम सभी को इसके प्रति जागरूक होना होगा, तभी हमारा शहर सफाई में अव्वल आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...