मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी । नगर निकायों में कचरा डंपिंग के लिए अब तक स्थायी प्रबंधन नहीं किया गया है। शहरों से प्रतिदिन भारी मात्रा में कचरा निकलता है। लेकिन उनके डंपिंग के लिए स्थायी जगह नहीं है। जिसके कारण कचरे को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। जिससे गंदगी फैलती है। साथ ही कचरा जलाने से वायू प्रदूषण की समस्या भी रहती है। मोतिहारी नगर निगम की बात करें तो आज तक यहां कूड़ा डंपिंग के लिए 10 एकड़ जमीन की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। मोतिहारी प्रखंड के रुलही में जमीन देखा गया था। लेकिन वह भी अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है। जिसके कारण निगम क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाला कम से कम 50 टन कूड़ा-कचरा डिस्पोजल प्लांट जमला व सड़क किनारे फेंका जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...