बगहा, अगस्त 23 -- बगहा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 23 व 24 को जोड़ने वाले मलई राम चौक की पहचान गंदगी बन चुकी है। उधर से गुजरने वाला कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसके नाक पर रुमाल नहीं रखता हो। कहने को तो यह नगर परिषद क्षेत्र के अंदर है लेकिन वह कचरा का डंपिंग प्वाइंट बन कर रह गया है। मलई राम चौक की दुकानों व लोगों के घरों के बीच सफाई कर्मियों के द्वारा दूसरे मोहल्लों से कचरा लाकर डंप कर दिया जाता है। इसके बाद उस कचरे पर सुअरों का एकाधिकार हो जाता है। उस कचरे को फैला-फैला कर वे अपना भोजन तालाश करते हैं। इस चौक से होकर दो से तीन निजी व एक-दो सरकारी विद्यालय के लिए बच्चे प्रतिदिन आते-जातेहैं। ज्योहि वे मलई राम चौक पर पहुंचने को होते हैं, लड़कों के रुमाल व लड़कियों के दुपट्टे नाक पर पहुंच जाते हैं। कोशिश रहती है कि तेजी से उस जगह को पार कर लें...