सीवान, नवम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। साल बदलने जा रहा है, लेकिन सीवान नगर परिषद क्षेत्र का कचरा डंप करने की समस्या का समाधान पिछले 11 माह में भी नहीं हो सका। नगर परिषद की अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता की बोर्ड का गठन हुए तीन साल होने का है, लेकिन अबतक नगर परिषद के पास कचरा डंप करने के लिए खुद की स्थायी जमीन नहीं है। इस कारण से आए दिन विवाद हो रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसी ही स्थिति पिछले 48 घंटे से बनी हुई है, जब शहर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। कारण कि नगर परिषद का कचरा महादेवा रोड में जिस सुंदरी गांव में करीब एक पखवारे से गिराया जाता था, उसे गिराने से ग्रामीणों ने दो दिन पहले ही रोक दिया। इस कारण से दो दिनों से कचरा स्पॉट से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। बताया जा रहा कि सुंदरी गांव में ग्रामीणों द्वारा नप का क...