मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड 31 को प्रथम स्थान मिला। मंगलवार को इसकी घोषण उप नगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद ने की। साथ ही वार्ड पार्षद रुपम कुमारी को अपने कार्यालय कक्ष में पुरस्कृत किया। वार्ड पार्षद ने बताया कि निगम अपने स्तर से आंतरिक तौर पर स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण कराते रहता है। इस बार उनके वार्ड को सूखे और गीले कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रथम स्थान मिला। सम्मान से उनको आगे और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। इसके लिए उन्होंने नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर और वार्ड निरीक्षण कौशल कुमार को अपेक्षित सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। कहा कि इस पुरस्कार के असली हकदार उनके वार्ड के सफाईकर्मी हैं। जिन्होंने वार्ड को इस स्तर पर लाने में रात दिन मेहनत किया।

हिंदी हिन्दुस्त...