गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दो साल पहले तक एकला बांध पर जहां कचरे का ढेर (लिगेसी वेस्ट)हुआ करता था, निस्तारित कर नगर निगम ने पिछले साल राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम मद के 40 लाख रुपये से 'सघन पौधरोपण किया। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए 10 लाख रुपये से बाड़बंदी भी कराई। अब पुन: पौधरोपण कर उसे मियाबांकी फारेस्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। राप्ती नदी के किनारे शनिवार को 200 सफाई मित्रों ने नौसढ़ से एकला बांध तक स्वच्छता अभियान चलाया। उसके बाद कचरा निस्तारण से रिक्त हुई जमीन पर विभिन्न प्रजाति के 1000 पौधों का रोपण किया। जोनल अधिकारी ओपी यादव, क्षेत्रीय अवर अभियंता दीपक शाह, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक श्रवण कुमार सोनकर और सुनील मणि त्रिपाठी के साथ सफाई सुपरवाइजर अमरजीत, राममूर्ति पांडेय, रामनरेश, लालमन, गोलू तिवारी, मु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.