झांसी, दिसम्बर 17 -- बुधवार की सुबह सीपरी बाजार के बिहारी चौराहे में तेज आग की लपटें दिखी। क्षेत्र के रक्सा हाईवे पर स्थित एक कचरा संग्रहण केंद्र में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने से चारों ओर घना धुआं छा गया। इस घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग की लपट दूर से दिखने लगी। आग फैलती देख वहां खलबली मच गई। कुछ ही देर में आग ने पूरा कचरा केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना पर संचालक अश्विनी भी मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। सीएफओ राज किशोर राय के मुताबिक आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल सका है। इसकी जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...