बिहारशरीफ, मार्च 2 -- सिलाव, निज संवाददाता। मध्य विद्यालय सिलाव में सरल सर्विसेज ने बच्चों के साथ मिलकर इको ब्रिक्स कार्यशाला सप्ताह मनाया। साइंस टीम के हर्ष, राहुल, भीम, कौशल व स्वीटी ने शिक्षकों के सहयोग से कचरा की मदद से कुर्सी, टेबल, सोफा और रैक जैसी चीजें तैयार कीं। प्रथम पुरस्कार रितेश और खुशबू ने जीता। दूसरा पुरस्कार साक्षी कुमारी और स्वीटी को मिला। तीसरा पुरस्कार तनुषी कुमारी की टीम को दिया गया। मौके पर सद्दाम हुसैन, प्रधानाचार्य चंद्रमौली, रवि, नाहदा मैम, पूनम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...