जमशेदपुर, जून 17 -- मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता और साफ-सफाई कार्यों की समीक्षा को लेकर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें उप नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और मोहल्ले में डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य को गंभीरता से संचालित किया जाए। सफाई पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि कचरा उठाव में लगी टीपर गाड़ियों को हर घर से टैग करें, ताकि कोई भी घर छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रूट पर नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी भेजी जाए। इसके साथ ही वाहनों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त रखने, और रूट वाइज गाड़ियों पर नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया। क्यूब कंपनी को पर्याप्त मानव संसाधन लगाने और हर क्षेत्र तक कचरा उठाव सुनिश्चित क...