मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- औराई। प्रखंड के रामपुर, संभूता रतवारा समेत कई गांवों का बीडीओ रजनीश शंकर झा ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गांवों में कचरा उठाव नहीं होने की शिकायत पर जांच की गई है। ग्रामीणों से कचरा उठाव के बारे में जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कचरे का उठाव करना है। वहीं, इंदिरा आवास के लाभार्थियों के घर-घर जाकर जांच की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...