भभुआ, मार्च 18 -- स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक में बीडीओ ने दिए कई निर्देश (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को बीडीओ रविन्द्र कुमार ने स्वच्छता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया। उन्होंने साफ कहा कि नियमित कचरा उठाव नहीं करनेवाले सफाई कर्मी हटाए जाएंगे। बीडीओ ने कहा कि जो काम आपको सौंपा जाता है, उसे पूरा करें, ताकि सरकारी की योजनाओं का लाभ आमजनों को मिल सके। लापरवाही बरतने पर सीधी कार्रवाई होगी। स्वच्छता को लेकर कहा कि जो भी सफाईकर्मी अपने कार्य क्षेत्र में नियमित कचरा का उठाव करें। इसकी निगरानी स्वच्छता पर्यवेक्षक करेंगे। जो सफाई कर्मी नियमित कचरा का उठाव नहीं करते हैं, उन्हें हटाकर दूसरे को चयन करने का आदेश दिया, ताकि हर वार्ड के घरों से कचरे का उठाव...