बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- कचरा उठाव के लिए रहुई नगर पंचायत को मिली टिपर गाड़ी शहर को स्वच्छता मिशन को मिलेगी गति 2 करोड़ की योजनाआं का सांसद ने किया उद्घाटन रहुई, निज संवाददाता। नगर पंचायत को कचरा उठाव के लिए टिपर गाड़ी मिली। इससे शहर को स्वच्छता अभियान को और गति मिलेगी। रहुई बाजार के बजरंगी मोड़ पर शनिवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दो करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है। उन्होंने बताया कि रहुई मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कर्मभूमि रही है। इस भूमि को हम वंदन करते हैं। रहुई के कुछ लोगों की मांग उच्च विद्यालय रहुई के विकास की बात कहीं। इस पर तुरंत सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर समस्या को दूर करने का भरोसा दिया। कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो हम अपने विकास मद से कमरे का निर्माण करेंगे।...