बेगुसराय, मई 27 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में कचरा उठाव करने वाले स्वच्छता कर्मियों को विगत कई महीने से पारिश्रमिक राशि नहीं मिली है। इस कारण कचरा उठाव करने वाले कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट है। इस संदर्भ में मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, खोदावंदपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचन्द्र महतो ने बताया कि राशि के आवंटन के अभाव में कचरा उठाव कर्मियों को उनकी पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताते चलें कि बीडीओ ने इस संदर्भ में बताया था कि जनवरी 2025 से हर महीने कचरा उठाव कर्मियों को उनकी पारिश्रमिक राशि बैंक खाता के माध्यम स...