फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- चंडीगढ़/ फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि नगर निकायों में कचरा उठाने के कार्य में आमजन से फीडबैक लेना होगा। इसके लिए विभाग फीडबैक सेल की स्थापना करें। इस सेल को सीएम डैशबोर्ड के साथ लिंक किया जाए, ताकि शहरों को स्वच्छ किया जा सके। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक में यह आदेश दिया। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शहरों में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में नई तकनीकों का प्रयोग कर घर-घर से कूड़ा उठाना चाहिए। ताकि लाइव लोकेशन के आधार पर इस कार्य में लगी गाड़ियां और कर्मचारियों की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर कूड़ा उठाने की कंपनियों ...