सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- सीतामढ़ी। रिंग बांध के पासवान चौक के समीप दलित बस्ती से सटे व ऐतिहासिक सिद्धबाबा की बड़ी कुटिया के बीच खुलेआम कचड़ा डालने, पाखाना टंकी उड़ेले जाने से मुहल्लावासियों का जीवन नारकीय बना हुआ है। बार-बार निगमकर्मियों से शिकायत के बावजूद शहर के मध्य कचड़ा डालना बंद नही हो रहा है। पासवान चौक निवासी रामकुमार पासवान, संजय पासवान व मुहल्लावासियों ने बताया कि होटल व विवाह भवन बालों द्वारा जबरन कचड़ा डाला जाता है । ये लोग नगर निगम को कर का भुगतान करतें हैं और दूसरे मुहल्ला को नरक बनातें है। नगरकर्मियों का ट्रैक्टर तथा ठेला भी कचड़ा उड़ेलता है। पूर्ववर्ती डीएम के हस्तक्षेप से कई वर्षों से कचड़ा डालना बंद हो गया था।अब नगर निगम बनने पर शहर को और नरक बनाने का प्रयास हो रहा है। निगम का कर मनमाने ढंग से बढता जा रहा है दूसरी ओर नागरिक ...