नई दिल्ली, जून 11 -- Kagiso Rabada Fifer WTC Final: दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ पेसर कगिसो रबाडा ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 'कातिलाना पंजा' मारा, जिससे ऑस्ट्रेलिया की घिग्घी बंध गई। रबाडा ने लॉर्ड्स स्टेडियम में 15.4 ओवर में 51 रन देकर पांच चटकाए। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 56.4 ओवर में 210 रनों पर सिमटी। रबाडा ने उस्मान ख्वाजा (0), कैमरू ग्रीन (4), ब्यू वेबस्टर (72) पैट कमिंस (1) और मिचेल स्टार्क (1) का शिकार किया। उन्होंने फाइफर लेकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। रबाडा आईसीसी फाइनल में पांच विकेट हॉल लेने वाले पांचवें प्लेयर बन गए हैं। वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में फाइफर लेने वाले महज दूसरे गेंदबाज हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड के काइल जैमसीन ने यह कारनामा...