भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी (कक्ष सेवक) प्रमोद कुमार को लैब टेक्नीशियन बनाने के मामले की जांच मंगलवार को क्षेत्रीय अवर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर प्रमंडल डॉ. रामप्रीत सिंह ने की। डॉ. सिंह ने प्रमोद कुमार की नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेजों को मांगा और उसके अवलोकन के लिए अपने साथ ले आये। जांच में पाया गया कि योग्यता होने के बावजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अस्पताल अधीक्षक या उनके स्तर से गठित कोई भी कमेटी/समिति उसे प्रमोट करते हुए लैब टेक्नीशियन नहीं बना सकती थी। ये तभी संभव होता, जब प्रमोशन के लिए आदेश पटना से आता। डॉ. रामप्रीत सिंह ने कहा कि कमिश्नर हिमांशु कुमार राय के आदेश पर वे इस मामले की जांच करने के लिए गये थे। इसकी उच्चस्तरीय जांच क...