बागपत, जुलाई 9 -- जनपद के ग्राम जोनमनी स्थित सेंट जेवियर वल्र्ड स्कूल में विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा द्वारा प्रस्तावित कक्षा निर्माण का कार्य अधूरी औपचारिकताओं के चलते लटक गया है। पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस निर्माण के लिए सभी जरूरी दस्तावेज़ उपलब्ध न होने के कारण जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने स्कूल प्रबंधन को तीन दिन में संपूर्ण प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने एमएलएडी फंड से कक्षा निर्माण का प्रस्ताव पोर्टल पर भेजा था, जिस पर सीडीओ द्वारा स्कूल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया था। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन से तकनीकी प्राक्कलन, भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र, विद्यालय की मान्यता, सोसाइटी पंजीकरण और अन्य कानूनी दस्तावेज़ मांगे गए थे। परंतु अब तक लीज डीड की प्रति, पूरी 13 बिंदु की स...