हाथरस, जून 18 -- बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी देने वाले कक्ष निरीक्षकों का आया साढ़े इक्कीस लाख से अधिक बजट परीक्षकों व डिप्टी हेड के लिए आया 56 लाख 17 हजार से अधिक का बजट माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ड्यूटी देने वाले कक्ष निरीक्षकों का पारिश्रमिक बोर्ड ने जारी कर दिया। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षक और डिप्टी हेड का पारिश्रमिक भी जारी कर दिया है। बिल प्रस्तुत करने के बाद कोषागार के माध्यम से पारिश्रमिक कक्ष निरीक्षकों,परीक्षकों और डिप्टी हेड को मिलेगा। फरवरी माह में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आगाज हुआ। परीक्षा में इस बार माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में तैनात करीब ढाई हजार के आसपास शिक्षक व शिक्षिकाओं की ड्यूटी परीक्षा के दौरान लगी। परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद शहर...