समस्तीपुर, अप्रैल 23 -- पूसा। पूसा प्रखंड की महमदपुर देवपार पंचायत स्थित पीएमश्री प्लस-टू बालिका उच्च वद्यिालय, पूसा में कक्षा-9 में नामांकन को लेकर मंगलवार को छात्राओं व उनके अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर धरना दिया। आंदोलनकारी प्रखंड की हरपुर महमदा एवं दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत के बताये गये हैं। इस दौरान आंदोलनकारियों ने पहले स्कूल के गेट को बंद कर धरना दिया। बाद में सभी आंदोलनकारी स्कूल गेट पर बाहर घंटों डटे रहे। सूचना पर कई दल के प्रतिनिधि भी स्कूली बच्चों के समर्थन में स्कूल पहुंचे एवं नामांकन के लिए स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया। इस दौरान स्कूल एचएम अनिता कुमारी ने विभागीय नर्दिेशो का हवाला देते हुए दूसरे पंचायत की छात्राओं के नामांकन के लिए बीईओ या डीईओ की स्वीकृति की आवश्यकता की जानकारी देते हुए नामांकन में असमर्थता जताई। बाद म...