मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- राजकीय हाई स्कूल, सेहल में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत ल़ड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कक्षा 9 की छात्रा सोफिया परवीन को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया। सोफिया ने प्रधानाचार्या बनकर कक्षाओं का निरीक्षण किया, छात्रों से वार्तालाप करके उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली। सभी शिक्षकों ने एक दिन की प्रधानाचार्या सोफिया परवीन का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल सेहल की प्रधानाचार्या डॉ रश्मि विमल, अनूप सिंह, शुभ्रा वाष्र्णेय, अंशु आर्य, आदेश सिंह, कनिष्ठ लिपिक सचिन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...