उन्नाव, जनवरी 14 -- चकलवंशी। मियागंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत आसीवन तरफ पश्चिम स्थित राजकीय हाईस्कूल विद्यालय में बुधवार को प्राचार्या ममता देवी सहित स्टाफ द्वारा सर्दी से बचावव के लिए कक्षा-9 के 55 और कक्षा-10 के 77 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। प्राचार्या ने बताया कि आठवीं तक बच्चों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है लेकिन कक्षा 9 व 10 के बच्चे जो आर्थिक अभाव में स्वेटर पहन कर नहीं आते और जो पहन कर आते है। उनका स्वेटर एक समान रंग का नहीं रहता है। इसलिए निजी खर्च से इसका वितरण कराया गया। इस दौरान शिक्षिका शीला देवी, शकीबा, रीना त्रिपाठी, शिप्रा सिंह, कृष्णा कुमारी, नेहा सैनी, रिजवान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...